संत सिंगाजी महाराज का जन्म वैशाख सुदी नवमी दिन बुधवार को ग्राम खजूरी मे बाबा भिमाजी के यहाँ पर हुआ था
संत सिंगाजी महाराज भारत में मध्य प्रदेश के निमाड़ के एक मशहूर संत थे। उन्हे पशु रक्षक देव के रूप में पूजा जाता है।
संत सिंगाजी को 16वीं या 17वीं शताब्दी के काल का माना जाता है। कहा जाता है कि सिंगाजी एक कवि व करामाती संत थे